Success Businessman Story In English & Hindi

 Success Businessman Story In English & Hindi



Sachdev was born in a middle-class family, but Sachdev never let his financial circumstances come in the way of his success. And only at the age of 15, he became a great successful entrepreneur.


Kunwar Sachdeva - Kunwer Sachdeva is the founder and MD of Sukam solar inverter, India's leading power solutions company Su-Kam and is also a great innovator, marketer, motivational speaker . 

The success story of Sachdev's SuKaam is the best and biggest example of "Make in India".

Success Businessman Story 



Sachdev was born in a middle-class family, but Sachdev never let his financial circumstances come in the way of his success. And only at the age of 15, he became a great successful entrepreneur.

He started his business by selling pens on bicycle along with his elder brother and later established a successful cable TV communication business in Delhi. As an innovator, he quickly sensed the growth and needs of India's power backup industry and in 1998 decided to exit the cable TV business to set up Su-Kam Power Systems.

As an innovator, he quickly sensed the growth and needs of India's power backup industry and in 1998 decided to exit the cable TV business to set up Su-Kam Power Systems.

In a few years, with hard work and hard work, he made Su-Kaam one of the main companies in India today. Today Su-Kam is an Indian multinational corporation and is considered one of the most developed and fastest growing industry in India.

This company is also included in the list of top 500 fast growing companies. Sachdev has also taken his company to about 90 countries and aims to cover most parts of Africa and Asia.

As an innovator, he quickly sensed the growth and needs of India's power backup industry and in 1998 decided to exit the cable TV business to set up Su-Kam Power Systems.

In a few years, with hard work and hard work, he made Su-Kaam one of the main companies in India today. Today Su-Kam is an Indian multinational corporation and is considered one of the most developed and fastest growing industry in India.

This company is also included in the list of top 500 fast growing companies. Sachdev has also taken his company to about 90 countries and aims to cover most parts of Africa and Asia.

Inventor – Research in the UPS / Inverter Industry



Having a degree in Mathematical Statistics and Law from Delhi University, he also majored in power electronics despite having no technical background. While handling multiple businesses, he became the head of Su-Kam's R&D division.

Sachdev was the first Indian industrialist to file a patent for technology and design in the Indian power backup industry. He is also credited with the invention of the world's first plastic body inverter and his invention was also named as "Innovation of the Decade" by India Today.

Kunwar revolutionized the power backup industry by inventing world class technologies like MOSFET, microcontroller based and DSP sine wave. They also gave India the "Home UPS" which had the properties of both UPS and Inverter.

Before Su-Kam, the inverter industry was ruled by more than 100 people selling shoddy products – but Kunwar challenged the entire inverter industry with his invention.

Kunwar was never satisfied with his achievements and was always hungry to invent some new technology.

Kunwar felt many times that,

“If today all electronics are connected to touch screens and Wi-Fi then why not home UPS?



Keeping this in mind, he made changes in the technology of UPS. And today Kunwar is all set to launch its first touch screen UPS with Wi-Fi connectivity. Hardly anyone would have thought that this would happen one day.

He is also known as the "Inverter Man of India" for his many important contributions to the development of the power backup industry.

The Solar Man of India



Kunwar's love for technology had always grown. He was very interested in manufacturing green energy, he wished that green energy should be built everywhere in India.

Solar energy equipment a decade ago will revolutionize the coming decades. Their home solar devices include SolarCon (converts existing inverter to solar inverter) and Brainy (world's first hybrid solar home UPS).

He has also invented solar equipment for many small house remotes to large industries. He has also been instrumental in the creation of the unique Solar DC System.

Su-kam was successful in getting maximum market share only after Kunwar's hard work. Currently, Su-Kaam aims to connect every household in India with solar energy.

"I innovate therefore I am”

best seller -



Kunwar realized the importance of marketing and advertising in the very first years of Su-Kam's establishment and that is why Su-Kam became the first inverter company to advertise in the newspaper.

Before Kunwar entered the power solution sector, there was no specific product manual or catalog of any company, but Kunwar changed it to create a unique and attractive manual product for all Su-Kam products.

Kunwar had made the best marketing strategy for his company Su-Kaam and before that no company had made marketing strategy but after that in 90s everyone started making marketing strategy following his path.

After this, Su-Kaam used to make boards of famous dhabos herself and gift them and also used to advertise her equipments on them.

There is also a story behind this, according to which once Kunwar went to see Dal Sarovar in Kashmir and there he also saw many beautiful "Sikar Boats" and the very next day all those boats were converted into Su-Kaam.

Kunwar is one of those great entrepreneurs who understood the importance of internal branding. Kunwar had inculcated the Su-Kaam culture in such a way that his entire staff celebrated all the festivals (including Su-Kaam's sports week) with joy, his staff was no less than a big family.

Along with Etav and actor Ravi Kishan, Kunwar also launched his first reality TV show India's Greatest Salesman – Sale Ka Baazigar. Never before had anyone seen a show like this to motivate salespeople. This show was liked by many people and thousands and lakhs of people participated in it. And its winners today work in good work.

Globalizing the Indian Brand

Kunwar Sachdev always believed that if you can dream, you can make it come true. And his same thinking made Su-Kam India's largest power backup solution company. He wanted to make his Indian brand famous globally and he was successful in doing so.

He had also made many foreign trips to spread his brand globally.

Su-Kaam could be established in almost 90 countries only under the guidance of Kunwar. Su-Kaam had now become an international brand and along with this, Su-Kaam received many awards in countries like Africa and Nepal.

People in Africa trust this “Made in India” brand more than Chinese and American companies.

Awards and Nominations



Due to industrialist, technology and innovation, he has received many awards. Which mainly includes "Bharat Shiromani" given by the Government of India and Ernst & Young's "Best Industrialist of the Year" award

Looking at the biography of Kunwar Sachdev today, we can definitely say that no one needs a degree to be successful, only your talent makes you a successful man. Do you know that Bill Gates and Facebook founder Mark Zuckerberg are college dropouts, yet they are successful. because friends,

"It is not the night that changes the dream,

 The caravan changes not the destination,

 Always have the spirit to win because luck 

may or may not change But times do change.

Read More Success Businessman Story:

Real Life Inspirational Story


Hello, do you have 1 minute? Friend's, it took us a long time to make this post Kunwer Sachdeva Success Businessman Story in Hindi, can you give us 2 seconds? If you like this Success Businessman Story in Hindi Language, then definitely like us on Facebook. And ha! Don't forget to subscribe to our free e-mail. Similarly, we will keep bringing more new Success Businessman Story in Hindi Language articles for you. And about this article, we hope that you would have liked this Kunwer Sachdeva's Success Businessman Story in Hindi Language.




Success Businessman Story In English & Hindi

जिस पढ़कर आप चाहे किसी भी परिस्तिथि में हो आपमे ये विश्वास भर जायेंगा की आप भी कुछ कर सकते हो। आप भी बड़ा आदमी बन सकते हो और आपके सपने हकीकत में पुरे कर सकते है। –

कुँवर सचदेव – Kunwer Sachdeva भारत की लीडिंग पॉवर सोल्यूशन कंपनी सु-काम (Su-Kam) Sukam solar inverter के संस्थापक और एम् डी है और साथ ही वे एक महान खोजकर्ता, मार्केटर, प्रेरणादायक वक्ता और उद्योजक भी है।

सचदेव के सु-काम के सफलता की कहानी “मेक इन इंडिया” का सबसे अच्छा और सबसे बड़ा उदाहरण है।
एक सफल उद्योगपति की कहानी – Success Businessman Story In Hindi

सचदेव का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था, लेकिन सचदेव ने कभी भी अपनी आर्थिक परिस्थितियों को अपनी सफलता के बीच में नही आने दिया। और सिर्फ 15 वर्ष की आयु में ही वे एक महान सफल उद्योजक बन गए।

अपने व्यवसाय की शुरुवात उन्होंने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर साइकिल पर पेन बेचते हुए की थी और बाद में उन्होंने एक सफल केबल टीवी कम्युनिकेशन व्यवसाय की स्थापना दिल्ली में की थी।
एक खोजकर्ता के रूप में उन्होंने जल्द ही भारत के पॉवर बैकअप इंडस्ट्री के विकास और उनकी जरूरतों को भाँप लिया था और 1998 में ही उन्होंने सु-काम पॉवर सिस्टम की स्थापना करने के लिए केबल टीवी के व्यवसाय को बंद करने की ठान ली।

कुछ ही सालो में कड़ी मशक्कत और महेनत करते हुए उन्होंने आज सु-काम को भारत की मुख्य कंपनियों में से एक बनाया। आज सु-काम इंडियन मल्टीनेशनल कारपोरेशन है और इसे भारत की सबसे विकसित और तेज़ी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री में से एक माना जाता है।

यह कंपनी तेज़ी से विकसित होने वाली टॉप 500 कंपनियों की सूचि में भी शामिल है। सचदेव ने भी तक़रीबन 90 देशो तक अपनी कंपनी को पहुचाया है और इसका लक्ष्य अफ्रीका और एशिया के ज्यादातर भागो को कवर करना ही है।

एक खोजकर्ता के रूप में उन्होंने जल्द ही भारत के पॉवर बैकअप इंडस्ट्री के विकास और उनकी जरूरतों को भाँप लिया था और 1998 में ही उन्होंने सु-काम पॉवर सिस्टम की स्थापना करने के लिए केबल टीवी के व्यवसाय को बंद करने की ठान ली।

कुछ ही सालो में कड़ी मशक्कत और महेनत करते हुए उन्होंने आज सु-काम को भारत की मुख्य कंपनियों में से एक बनाया। आज सु-काम इंडियन मल्टीनेशनल कारपोरेशन है और इसे भारत की सबसे विकसित और तेज़ी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री में से एक माना जाता है।

यह कंपनी तेज़ी से विकसित होने वाली टॉप 500 कंपनियों की सूचि में भी शामिल है। सचदेव ने भी तक़रीबन 90 देशो तक अपनी कंपनी को पहुचाया है और इसका लक्ष्य अफ्रीका और एशिया के ज्यादातर भागो को कवर करना ही है।

खोजकर्ता – यूपीएस / इनवेटर इंडस्ट्री में खोज

दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स और लॉ की डिग्री हासिल करने के साथ ही और साथ ही बिना किसी टेक्निकल बैकग्राउंड के होने के बावजूद उन्होंने पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स में महारत हासिल कर रखी थी। विविध व्यवसायों को सँभालते हुए भी वे सु-काम (Su-Kam) के आर & डी डिवीज़न के हेड बने।

इंडियन पॉवर बैकअप इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजी और डिजाईन के लिए पेटेंट फाइल करने वाले सचदेव पहले भारतीय उद्योगपति थे। विश्व के पहले प्लास्टिक बॉडी इन्वर्टर के अविष्कार का श्रेय भी उन्हें ही दिया जाता है और उनके इस अविष्कार को इंडिया टुडे ने “इनोवेशन ऑफ़ द डिकेड” का भी नाम दिया।

कुंवर ने वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजीज जैसे मोस्फेट (MOSFET), माइक्रो कंट्रोलर बेस्ड और DSP साइन वेव का अविष्कार कर पॉवर बैकअप इंडस्ट्री में क्रांति ला दी थी। उन्होंने भारत को “होम यूपीएस” भी दिया जिसमे यूपीएस और इन्वर्टर दोनों के गुण थे।

सु-काम (Su-Kam) के आने से पहले इन्वर्टर उद्योग पर 100 से भी ज्यादा लोगो का शासन था जो घटिया माल बेच रहे थे – लेकिन कुंवर ने पुरे इन्वर्टर उद्योग को अपने अविष्कार से चुनौती दी रखी थी।

कुंवर अपनी उपलब्धियों से कभी संतुष्ट नही थे और उनमे हमेशा कुछ नयी टेक्नोलॉजी का अविष्कार करने की भूक लगी रहती।

कुंवर को कई बार लगता था की,

“यदि वर्तमान में सभी इलेक्ट्रॉनिक टच स्क्रीन और वाय-फाई से जुड़े है तो होम यूपीएस क्यु नही?”

इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यूपीएस की टेक्नोलॉजी में बदलाव किये। और आज कुंवर अपना पहला टच स्क्रीन यूपीएस लांच करने के लिए तैयार है जिसमे वाय-फाई की सुविधा भी दी गयी है। एक दिन ऐसा भी होगा शायद ही किसी ने सोचा होगा।

पॉवर बैकअप इंडस्ट्री के विकास में उनके बहुत से महत्वपूर्ण योगदानो को देखते हुए उन्हें “इन्वर्टर मैन ऑफ़ इंडिया” के नाम से भी जाना जाता है।

दी सोलर मैन ऑफ़ इंडिया (The Solar Man of India)

टेक्नोवेशन के प्रति कुंवर का प्यार हमेशा बढ़ता ही गया था। ग्रीन एनर्जी का निर्माण करने में उन्हें काफी रूचि थी उनकी इच्छा थी की भारत में हर जगह पर ग्रीन एनर्जी का निर्माण होना चाहिए।

एक दशक पहले सौर उर्जा के उपकरण आने वाले दशको में क्रांति लायेंगे। उनके घर से सम्बंधित सौर उपकरणों में सोलरकॉन (एक्सिस्टिंग इन्वर्टर को सोलर इन्वर्टर में बदलता है) और ब्रेनी (दुनियाँ का पहला हाइब्रिड सोलर होम यूपीएस) शामिल है।

उन्होंने बहुत से छोटे हाउस रिमोट से लेकर बड़ी इंडस्ट्री के लिए भी सोलर उपकरणों की खोज की है। यूनिक सोलर DC सिस्टम के निर्माण में भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है।

कुंवर के कठिन परिश्रम के बाद ही सु-काम (Su-kam) सर्वाधिक मार्किट शेयर पाने में सफल रही। फ़िलहाल सु-काम का लक्ष्य भारत के हर एक घर को सोलर एनर्जी से जोड़ना है।

उनका मंत्र यही है,

“I innovate therefore I am”

बेहतरीन विक्रेता –

सु-काम की स्थापना के पहले वर्षो में ही कुंवर ने मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग के महत्त्व को जान लिया था और इसी वजह से सु-काम अखबार में विज्ञापन देने वाली पहली इन्वर्टर कंपनी बनी।

कुंवर के पॉवर सोल्यूशन सेक्टर में आने से पहले किसी भी कंपनी का विशिष्ट प्रोडक्ट मैन्युअल या कैटेलॉग नही था लेकिन कुंवर ने इसे बदलकर सु-काम के सभी प्रोडक्ट का एक बेहतरीन और आकर्षित मैन्युअल प्रोडक्ट बनाया था।

कुंवर ने अपमी कंपनी सु-काम के लिए बेहतरीन मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बना रखी थी और इससे पहले किसी कंपनी ने मार्केटिंग स्ट्रेटेजी नही बनायी थी लेकिन इसके बाद 90 के दशक में सभी ने उनके रास्तो पर चलते हुए मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बनाना शुरू किया।

इसके बाद सु-काम प्रसिद्ध ढाबो के बोर्ड स्वयं बनाकर उन्हें गिफ्ट करती थी और उनपर अपने उपकरणों का विज्ञापन भी देती थी।

इसके पीछे एक कहानी भी है जिसके अनुसार एक बार कुंवर कश्मीर में दाल सरोवर देखने गए थे और वहा उन्होंने बहुत सी खुबसूरत “सीकर नाव” भी देखि और अगले ही दिन वे सभी नाव सु-काम में परिवर्तित हो गयी।

कुंवर उन महान उद्योजको में से एक है जिन्होंने इंटरनल ब्रांडिंग के महत्त्व को समझा। कुंवर ने सु-काम कल्चर को इस तरह से सजाया था की उनका पूरा स्टाफ सभी त्यौहार (इसमें सु-काम का खेल सप्ताह भी शामिल है) ख़ुशी से मनाते थे, उनका स्टाफ किसी बड़े परिवार से कम नही था।

एतव और अभिनेता रवि किशन के साथ मिलकर कुंवर ने अपना पहला रियलिटी टीवी शो इंडिया ग्रेटेस्ट सेल्समेन – सेल का बाज़ीगर भी लांच किया। इससे पहले विक्रेता लोगो को प्रेरित करने के लिए किसी ने भी इस तरह के शो को नही देखा था। इस शो को बहुत लोगो ने पसंद किया और हजारो और लाखो लोगो ने इसमें भाग लिया। और इसके विजेता आज सु-काम में काम करते है।

भारतीय ब्रांड को वैश्विक बनाना

कुंवर सचदेव का हमेशा से ही यह मानना था की यदि आप सपने देख सकते हो तो तो आप उन्हें पूरा भी कर सकते हो। और उनकी इसी सोच ने सु-काम को भारत की सबसे बड़ी पॉवर बैकअप सोल्यूशन कंपनी बनाया। वे अपने इस भारतीय ब्रांड को वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध करने चाहते थे और ऐसा करने में वे सफल भी हुए।

अपने ब्रांड को वैश्विक स्तर पर फ़ैलाने के लिए उन्होंने कई विदेश यात्राये भी की थी।

कुंवर के मार्गदर्शन में ही सु-काम तक़रीबन 90 देशो में स्थापित हो सकी। सु-काम अब इंटरनेशनल ब्रांड बन चूका था और इसके साथ ही अफ्रीका और नेपाल जैसे देशो में सु-काम को कई अवार्ड भी मिले।

अफ्रीका में लोग चीनी और अमेरिकन कंपनियों की तुलना में इस “मेड इन इंडिया” ब्रांड पर ज्यादा भरोसा करते है।

अवार्ड और नामनिर्देशन

उद्योगपति, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के चलते उन्हें बहुत से पुरस्कार मिले है। जिसमे मुख्य रूप से भारत सरकार द्वारा दिया गया “भारत शिरोमणि” और एर्न्स्ट एंड यंग का “साल के सर्वश्रेष्ट उद्योगपति” अवार्ड शामिल है।

आज कुंवर सचदेव की जीवनी को देखते हुए हम निश्चित तौर पे यह कह सकते है की किसी भी व्यक्ति को सफल होने के लिए डिग्री की जरुरत नही होती, बस आपका टैलेंट ही आपको सफल आदमी बनाता है। क्या आप जानते है कि बिल गेट्स् और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबेर्ग कॉलेज से निकाले गए (Dropout) हैं, फिर भी वे सफल हैं। क्योंकि दोस्तों,

“रात नही ख्वाब बदलता है,
मंजिल नही कारवां बदलता है,
जज्बा रखे हरदम जीतने का क्योंकि
किस्मत चाहे बदले या न बदले
लेकिन वक्त जरुर बदलता है।”

Read More Success Businessman Story In Hindi : एक अनोखा बिजनेस Real Life Inspirational Story

Hello, क्या आपके पास १ मिनट हैं ? Friend’s, हमें Kunwer Sachdeva Success Businessman Story in Hindi यह पोस्ट बनाने के लिए काफी समय लगा, क्या आप हमें 2 सेकेंड दे सकते हैं? अगर आपको ये Success Businessman Story in Hindi Language अच्छी लगी तो जरुर हमें फेसबुक पे लाइक कीजिये। और हा! हमारा फ्री E-MAIL Subscription करना मत भूले। हम इसी तरह आपके लिए और नये-नये Success Businessman Story in Hindi Language आर्टिकल लाते रहेंगे। और इस लेख के बारे में आशा करते है आपको यह Kunwer Sachdeva की Success Businessman Story in Hindi Language अच्छा लगा होंगा।




Comments

Popular posts from this blog

Pathaan | shahrukh Khan | pathaan Stoery

A Sad Love Story || Real People || A Short sad || THAT WILL MAKE YOU CRY

Romance Short Stories to read || Passionate Stories Of Single